हिन्दी बलाग का जगत इतना मददगार है मैंने सोचा नहीं था. विवेक जी ने इस पोस्ट का लिंक भेजा तो मुझे हिन्दी बलाग टिप्स का पता चाल। इसमे तो बहुत सारी ाजनकारियां हैं जो मुझ जैसे नए बलगगर को चाहिए. मेरी पसंद की पहली तस्वीर को देखईए-
आज मैंने कुछ बलाग घूमें- मनीष जी का बलाग, तआऊ जी का बलाग, रंजू जी का बलाग और आदित्य बाबा का बलाग मुझे बहुत पसंद आए. कुछ और अचछे बलाग के लिंक कृपया मुझे दीजिए.
एक मित्र की मदद से हिन्दी में लिखना आ गया है और ब्लॉग भी बन गया है. लेकिन पोस्ट में तस्वीर कैसे लगाते हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है. कृपया इस नए ब्लॉगर की मदद करें।